समस्तीपुर में महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, सिपाही पति पहले से सस्पेंड, सुसाइड नोट बरामद

GridArt 20230914 115030892

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान ही एक महिला सिपाही ने खुदखुशी कर ली। ड्यूटी के दौरान कमरा बंद देख अन्य पुलिसकर्मी गेट तोड़कर अंदर घुसे तो अर्चना का शव फंदे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला सिपाही की पहचान 2018 बेच की महिला पुलिस क्रमांक 777 अर्चना कुमारी के रूप में हुई हैं। अर्चना के पति सुमन कुमार भी सिपाही के पद पर कार्यरत है जो पिछले 2 महीने से सस्पेंड थे। वह गया जिले के रहने वाले हैं और दोनों पति-पत्नी समस्तीपुर में साथ-साथ रहते थे। महिला सिपाही की खुदकुशी की खबर के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।

28 वर्षीय महिला सिपाही अर्चना समस्तीपुर के नगर थाना परिसर के 112 पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत थी। उसके पास से पुलिस ने दो पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसे उसने एसपी को संबोधित करते हुए लिखा है। सुसाइड नोट में अर्चना ने अपने पति जो समस्तीपुर जिला पुलिस में सिपाही है उसके निलंबन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही विभाग की ओर से सरकारी क्वार्टर खाली करने को लेकर बनाए जा रहे दबाव का जिक्र है। अर्चना ने एक मेजर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

उसने लिखा है कि सरकारी कमरा खाली करने को लेकर मेजर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला सिपाही और उसके पति किराये के मकान में रहते थे और लोन की वजह से परेशान थे। मुख्यालय डीएसपी के मौखिक आदेश पर पुलिस लाइन के एक क्वार्टर में रहने लगे लेकिन मेजर के द्वारा उसके पति पर कमरे का ताला तोड़ने का आरोप लगा कर रूम खाली करवाया गया। सुसाइड नोट के माध्यम से मृतक सिपाही ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.