समस्तीपुर पुलिस केंद्र में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

IMG 6381 jpegIMG 6381 jpeg

बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन केंद्र में गुरुवार की सुबह एक महिला सिपाही ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एससी/एसटी थाना में पदस्थापित महिला सिपाही वंदना कुमारी का शव जिले के दुधपुरा स्थित पुलिस केन्द्र के स्नानघर से बरामद किया गया है। सिपाही वंदना ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत्यु के कारणों की जांच की।

पुलिस ने मोबाईल फोन किया बरामद
संजय कुमार ने बताया कि पुलिस केंद्र मे अन्य महिला सिपाहियों से पूछताछ के आधार पर मृत सिपाही वंदना कुमारी कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रहने की बात बताई गई है। पुलिस ने बाथरूम से मोबाईल फोन बरामद किया है। पांडेय ने बताया कि महिला सिपाही का शव समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

whatsapp