किशनगंज में सांप काटने से महिला सिपाही की मौत, बैरक गयी थी सामान लाने
बिहार के किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना में पदस्थापित एक महिला कांस्टेबल की सांप डंसने से मौत हो गई. दरअसल, गुरुवार को महिला बैरक में सामान लेने के दौरान दाहिने हाथ के अंगुली में डंस लिया. उसे इलाज के लिए टेढ़ागाछ पीएचसी में भर्ती करवाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखकर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर इलाज के ले जाने की दौरान उसकी मौत हो गई।
सांप डंसने से महिला सिपाही की मौत: शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतका महिला सिपाही पिछले सात-आठ माह से टेढ़ागाछ थाने में तैनात थी. मृतक महिला सिपाही शांति कुमारी 27 वर्ष पिता नरेश प्रसाद सिंह सुन्दरगांव थाना मशरक जिला सारण छपरा की रहने वाली थी और किशनगंज जिला पुलिस में वर्ष 2018 से थी वहीं महिला सिपाही टेढ़ागाछ थाना में पदस्थापित थी. वही घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौतम कुमार व एसडीएम लतीफुर रहमान सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार अस्पताल पहुंचे।
किशनगंज में महिला सिपाही की मौत से मातम: महिला सिपाही की मौत की खबर पुलिस महकमे में पहुंचते ही बड़ी तादाद में महिला पुलिसकर्मी और पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गए. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि “घटना अत्यंत दुखदायी है. प्रथमदृष्टया सांप के डसने से मौत हुई है. मृतक महिला सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक की परिजन किशनगंज के लिए रवाना हो गया है.” घटना से पुलिस परिवार मर्माहत है. वहीं घटना को लेकर मृतक महिला सिपाही के सहकर्मी गमगीन थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.