भागलपुर। यातायात पुलिस में महिला जवान भी ट्रैफिक की कमान संभालेंगी। इसको लेकर बकायदा पुलिस मुख्यालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। भागलपुर शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। ऐसे में महिला सिपाही की तैनाती से काफी सहूलियत होगी।
आगामी त्योहार के समय बाजार में महिलाओं की संख्या काफी अधिक खरीदारी को लेकर होती है। इस लिहाज से भी महिला सिपाही की तैनाती यातायात में होने से फायदे होंगे।