CrimeKeralaNational

केरल में लड़केवालों द्वारा भारी भरकम दहेज मांगे जाने से महिला डॉक्टर शहाना ने की आत्महत्या

केरल में कथित तौर पर दहेज मांगे जाने से महिला डॉक्टर शहाना के सुसाइड मामले से कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस घटना के बाद शहाना के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन की जिससे शादी होने वाली थी, वो लड़का पैसों का लालची था. उन लोगों ने गोल्ड, बीएमडब्ल्यू कार और जमीन की मांग की थी, जिसे हम दे पाने में असमर्थ थे.

बता दें कि 26 साल की शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में थीं. वह मेडिकल कॉलेज के पास किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं, उसी में मृत पाई गईं. शहाना की मौत के बाद परिजनों ने कहा कि शहाना का प्रेमी पीजी डॉक्टर है, उसने शादी से इनकार कर दिया था. वे लोग भारी भरकम दहेज मांग रहे थे.

आरोप लगाते हुए कहा कि लड़के के परिजनों ने सोना, जमीन और बीएमडब्ल्यू कार मांगी थी, जो हम दे पाने में सक्षम नहीं थे. इसी वजह से शादी से पीछे हट गया. इस बात को शहाना सहन नहीं कर सकी और उसने खुद की जिंदगी खत्म कर डाली. शहाना की मौत पर मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया.

शहाना के भाई जसीम नाज ने कहा कि शादी टूटने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई. उसने मुझे इस बारे में बताया था तो हमने शादी कराने का फैसला लिया. हम लड़के के घरवालों के पास गए थे तो उन्होंने भारी दहेज की मांग कर दी, जबकि हम इतना खर्च वहन नहीं कर सकते थे. इसलिए लौट आए, लेकिन बहन उसी से शादी करना चाहती थी. वह उससे सचमुच में प्यार करती थी. मगर जब रुवाइज दहेज की मांग करते हुए शादी से पीछे हट गया तो बहन ये सहन नहीं कर सकी.

डॉ. शहाना अपने कॉलेज के ही डॉ. रुवाइज के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों शादी का फैसला भी कर लिया था, लेकिन आरोप है कि डॉ. रुवाइज के परिजनों ने दहेज में सोना, 15 एकड़ जमीन और बीएमडब्ल्यू कार की मांग कर दी. जब ये मांग पूरी नहीं हुई तो शादी तोड़ दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 दिसंबर को डॉ. शहाना नाइट की अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगाई गई थी, मगर वह अस्पताल नहीं पहुंचीं. इसके बाद उन्हें उनके फ्रेंड्स ने कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस पर शहाना के दोस्त घर पहुंचे तो गेट बंद था.

इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट तोड़ा तो देखा कि शहाना अचेत पड़ी थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि शहाना ने खुद को एनेस्थीसिया का हाई डोज देकर सुसाइड किया है. घटना के बाद केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एडवोकेट सतीदेवी और सदस्यों ने डॉ. शहाना की मां से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. सतीदेवी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि महिला आयोग पुलिस से रिपोर्ट की मांग करेगा.

उन्होंने कहा कि अगर लड़के के परिवार ने दहेज की मांग की है तो उनके खिलाफ दहेज रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा. इसी बीच मेडिकल पीजी डॉक्टर एसोसिएशन ने आरोपी डॉक्टर को अपने संगठन की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रुवाइज को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस मामले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि महिलाओं को दहेज के खिलाफ लड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. दहेज प्रथा को लेकर लोगों की राय बदलनी चाहिए. दरअसल, महिला स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. कहा जा रहा है कि जिस डॉक्टर से उसकी शादी होने वाली थी, उसने दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से शादी से इनकार कर दिया था.

इस मामले को लेकर सीएम विजयन ने कहा कि अगर कोई दहेज की मांग करता है तो महिलाओं को इस तरह के मामलों के विरोध में आवाज उठानी होगी. समाज के साथ ही परिवारों को इसके लिए उनका समर्थन करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता से देखना चाहिए.

सरकार उचित कदम उठाने के लिए मामले को गंभीरता से ले रही है. महिलाएं और लड़कियां आत्मविश्वासी बनें. दहेज मांगना और स्वीकार करना गलत है. इस तरह की मानसिकता को बदलने की जरूरत है. हमें ऐसी प्रथा के खिलाफ मजबूत कदम उठाने में सक्षम होना चाहिए.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी