भागलपुर :15 दिनों से ड्यूटी से गायब थीं महिला डॉक्टर, अस्पताल अधीक्षक ने जारी किया शोकॉज

Show causeShow cause

भागलपुर:भागलपुर मायागंज अस्पताल में कार्यशैली और अनुशासन को लेकर लापरवाही सामने आई है। सोमवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने जब विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया तो पीजी शिशु रोग विभाग में तैनात एक महिला डॉक्टर 15 दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। इसपर अधीक्षक ने तत्काल विभागाध्यक्ष को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

जेआर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश:
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. शर्मा ने पाया कि पीजी शिशु रोग विभाग की महिला जूनियर रेजीडेंट बीते 15 दिनों से ड्यूटी से गायब हैं और उन्होंने इसकी कोई सूचना भी नहीं दी थी। अधीक्षक ने विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी को निर्देश दिया कि वे संबंधित जेआर को कारण बताओ नोटिस जारी करें। यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो उसकी जूनियर रेजीडेंटशिप समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

गंदगी पर भी भड़के अधीक्षक:
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी अधीक्षक ने नाराजगी जताई। इंडोर विभाग की सीढ़ियों से लेकर कॉरिडोर तक जगह-जगह पान-मसाला और गुटखे की पीक के दाग पाए गए। इसपर डॉ. शर्मा ने सफाई एजेंसी को तत्काल बुलाकर सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अस्पताल परिसर में पान, गुटखा या तंबाकू थूकते पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अनुशासन में सुधार की कोशिश:
डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि अस्पताल में अनुशासन और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति और अस्पताल परिसर की स्वच्छता प्राथमिकता में शामिल है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp