कंपनी में महिला कर्मचारी की मौत, साथी कर्मचारियों ने जमकर किया हंगामा व तोड़फोड़

Noida jpg

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी में एक महिला कर्मचारी की मौत होने के बाद उसके साथी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की और मैनेजमेंट के लोगों के साथ धक्कामुक्की की। मिली जानकारी के मुताबिक कासना थाना क्षेत्र के साइट 5 में स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला राजमती (42) की अपने घर पर देर रात मौत हो गई।

राजमती के घर वाले उसके शव को लेकर मऊ जिले के इकबालपुर गांव चले गए, लेकिन बुधवार को जब उसके साथी कर्मचारियों को कंपनी में उसकी मौत की सूचना मिली तो उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कंपनी में काम करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर के द्वारा उसे प्रताड़ित किया गया था।

उसका आईकार्ड तक भी छीन लिया गया था। एचआर के द्वारा उसे 8 दिन का गेट पास भी थमा दिया गया था। इसी वजह से वह डिप्रेशन में आ गई और हार्ट-अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई। कर्मचारियों ने बताया कि इसी बात को लेकर हम लोगों ने मैनेजमेंट से बात की, लेकिन उन लोगों ने कोई भी सुनवाई नहीं की।

इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया और कंपनी के बाकी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान जिन लोगों के द्वारा महिला के साथ अभद्रता की गई थी, उन लोगों की भी पिटाई कर दी गई। मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई और इस धक्का-मुक्की के दौरान 30 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष घायल भी हो गए।

इस हंगामे की सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति पर काबू पाया और घायल हुई महिलाओं व अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.