बांग्लादेश में महिला पत्रकार की रहस्यमय हालात में मौत, झील में मिला शव
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक 32 वर्षीय महिला पत्रकार सारा रहनुमा का शव बुधवार को हाटीरझील झील में मिला। सारा एक बांग्ला-भाषा के न्यूज चैनल में न्यूजरूम एडिटर थीं। उनका शव सुबह तड़के वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने देखा। उन्होंने तुरंत शव को झील से बाहर निकालकर ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 2 बजे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने शव की बरामदगी की पुष्टि की। सारा की मौत से पहले, उन्होंने मंगलवार रात अपने फेसबुक प्रोफाइल पर दो रहस्यमय पोस्ट किए थे। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मृत्यु से संबंधित जीवन जीने से बेहतर है मर जाना,” जबकि दूसरे पोस्ट में उन्होंने फहीम फैसल नामक व्यक्ति को टैग करते हुए अपनी और उसकी तस्वीरें साझा कीं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आप जैसे दोस्त का होना बहुत अच्छा था। माफ़ कीजिए, मैं हमारी योजनाओं को पूरा नहीं कर पाऊंगी।”
फहीम फैसल ने करीब एक घंटे बाद सारा के पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें उन्होंने सारा से खुद को नुकसान न पहुंचाने की गुजारिश की।पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सारा की मौत के पीछे का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।
सारा के पति सैयद शुभ्रो ने बताया कि घटना वाले दिन सारा रात को काम से वापस नहीं लौटीं। उन्हें सुबह 3 बजे के आसपास जानकारी मिली कि सारा ने हाटीरझील झील में छलांग लगा दी है। शुभ्रो ने यह भी बताया कि सारा कुछ समय से उनसे अलग होना चाहती थीं और तलाक की प्रक्रिया पूरी करने की योजना थी, लेकिन बांग्लादेश में अशांति के कारण यह संभव नहीं हो सका।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इस घटना को ‘बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और क्रूर हमला’ करार दिया है। इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है और सारा की मौत के रहस्यमय कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.