बिहार के औरंगाबाद में टेंपो और कंटेनर में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत,सात घायल

Aurangabad Auto Accident 2Aurangabad Auto Accident 2

बिहार के औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड सोन पुल के पास स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास शनिवार सुबह यात्रियों से भरी टेंपो में कंटेनर ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में टेंपो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा गांव निवासी रामप्रसाद महतो (70 वर्ष) और अरवल जिले के कुर्था निवासी आनंद पास्टर (50 वर्ष) शामिल हैं।

सात यात्री घायल हुए

इस हादसे में टेंपो पर सवार सात यात्री घायल भी हुए हैं। सभी को इलाज के लिए बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष समीम अहमद पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भेजा।

चर्च में आयोजित प्रार्थना में शामिल होने जा रहे थे सभी

घायलों ने बताया कि वे सभी गोह, देवकुंड समेत अन्य थाना क्षेत्रों के गांवों से तीन टेंपो पर सवार होकर डेहरी (रोहतास) स्थित चर्च में आयोजित प्रार्थना में शामिल होने जा रहे थे। कुछ घायलों ने मृतक आनंद पास्टर पर मन बदलने यानी धर्म परिवर्तन कराने का भी बात बताया। कुछ घायलों ने बताया कि वे करीब दो वर्षों से चर्च में जा रहे हैं।

घायलों में तीन की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है। टेंपो और कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख पुकार मच गई।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp