गोपालगंज में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य साखा में आग लगने की घटना सामने आई है. शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में अचानक सुबह आग लग गई. आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड समेत बैंक के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में आग लगी है. आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्य शाखा से आग की लपटे देख कर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. वहीं नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दस्ते को आगलगी की सूचना दी गई।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया की आग पर काबू पाया गया है. आग किस कारण लगी है इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही है।