Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इथेनॉल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान, मची अफरा तफरी

BySumit ZaaDav

जुलाई 16, 2023
GridArt 20230716 115802459

गोपालगंज के इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माणाधीन यूनिट के कूलिंग यूनिट में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना शनिवार दोपहर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजा पट्टी स्थित सोनासती इथेनॉल फैक्ट्री की है।

जहां फैक्ट्री के निर्माणाधीन यूनिट में ये घटना हुई है. फैक्ट्री के कर्मियों ने बैकुंठपुर पुलिस को ममाले की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।

वहीं, इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि इथेनॉल प्लांट में आग की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पड़ोसी जिले से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई. जिसने आग पर काबू पा लिया वरना घटना और भी बड़ी हो सकती थी. मिली जानकारी के अनुसार इस अगलगी में 30 से 40 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *