Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समस्तीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, पेशी के लिए आये कैदी पर चली अंधाधुंध गोलियां, पुलिसकर्मी भी घायल

BySumit ZaaDav

अगस्त 26, 2023
gun

इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर समाने आ रही है समस्तीपुर से जहां पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे कैदी पर बेखौफ़ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में 2 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर कोर्ट कैंपस के अंदर अज्ञात अपराधियों ने पेशी के लिए आए कैदियों पर चलाई अंधाधुंध गोलियां चला दी है। इस गोलीबारी में दो कैदी हुए घायल हैं जबकि एक पुलिस कर्मी के भी घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना के बाद कोर्ट कैंपस के अंदर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

वहीं सूचना मिलते ही एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी प्रभात चौधरी सहित उनके साथ एक और कैदी को गोली लगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *