बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई की खबरें निकल कर सामने नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकलकर सामने आ रहा है। जहां भूमि विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सहरसा के सदर थाना इलाके डुमरैल वार्ड नं० 26 में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित परिवार ने सदर थाने में लिखित रूप से शिकायत की है। वहीं पुलिस मौके से तीन खोखा बरामद करते हुए मामले की तहकीकत में जुट गयी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
इसको लेकर सहरसा नगर निगम वार्ड नं० 26 डुमरैल निवासी मोसोमात मंजू देवी ने सदर थाने मे लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीती रात दर्जनों हथियार बंद अपराधियों ने उनके घर को क्षतिग्रस्त करते हुए अंधाधुंध फायरिंग किया। वहीं उसने कहा है कि कई वर्षो से अशोक राम, मनोज चौधरी, मदन यादव, अशोक चौधरी और साजन पासवान से जमीनी विवाद है। जिसको लेकर उनलोगो द्वारा बदमाशों को बुलाकर गोलीबारी किया गया।
वहीं, घटना कि सुचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद की है। घटना के बाबत पीड़ित परिवार ने सदर थाने के अलावे पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंची और आवेदन देकर जाँच कर उचित कार्रवाई की मांग किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इधर, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि जमीनी विवाद में गोलीबारी का मामला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 3 खोखा भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा, फिलहाल मामले में जांच चल रही है।