भारत को क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी, इससे फैंस का दिल टूट गया था। अब भारत को फुटबॉल विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में भी हार नसीब हुई है। कतर ने भारत को 3-0 से हरा दिया है। इससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम कतर के सामने एक भी गोल नहीं दाग सकी और मुकाबला अपने हाथ से गवा दिया।
पहला क्वालीफायर मुकाबले में मिली थी जीत
साल 2026 में फुटबॉल फीफा विश्व कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने विश्व कप का पहला क्वालीफायर मुकाबला तो अपने नाम कर लिया था, लेकिन अब भारत को दूसरे मुकाबले में एकतरफा मात मिली है। कतर फुटबॉल टीम ने भारत के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखा दिया है। इससे भारतीय फैंस का दिल एक बार फिर टूट गया है। भारत के लिए फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करना भी काफी मुश्किल लग रहा है।
एकतरफा मुकाबला हारा भारत
सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने पहला क्वालीफायर मुकाबला कुवैत के खिलाफ अपने नाम कर लिया था। लेकिन आज कतर के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही थी। कतर ने मुकाबले की शुरुआत यानी चौथे मिनट में ही अपना पहला गोल दाग दिया था। दूसरी ओर भारत एक भी गोल नहीं दाग सका था। फिर दूसरे हाफ की शुरुआत होते ही, कतर ने अपना दूसरा गोल भी दाग दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने भरपूर कोशिश की और गोल के नजदीक तो पहुंच गई, लेकिन गोल नहीं कर सकी। मुकाबले के अंत होने से कुछ समय पहले कतर ने अपना तीसरा गोल भी दाग दिया। दूसरी ओर भारत के नाम एक भी गोल नहीं हो सका और एकतरफा मुकाबला हार गया।