भागलपुर | दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान नया बाजार चौक के पास बुधवार देर रात दो पूजा समितियों के बीच अचानक विवाद हो गया। देखते ही देखते एक दूसरे के साथ यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। घटना की सूचना पाकर जोगसर पुलिस पहुंची और मारपीट करने वाले आधा दर्जन युवकों को पकड़ लिया। जिसके बाद थाना ले जाकर उन लोगों को रखा गया है। इस मामले में दोनों पक्षों को आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन नहीं देने पर पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज करेगी।