नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव शिव मंदिर के समीप सोमवार को पूर्व के जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने मिलकर 70 वर्षीय वृद्ध विनय कुमार झा पिता स्व. पंचानंद झा के साथ लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट की और जख्मी कर दिया। घटना के बाद पीड़ित विनय कुमार झा ने गोपालपुर थाने में आवेदन देकर अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि पूर्व के जमीन विवाद में जबरन जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दोनों ने लाठी-डंडे से मारपीट की। वहीं जान मारने की नीयत से कट्टा के बट से मारपीट कर बाएं हाथ की अंगुली तोड़ दिया। पीड़ित ने गोपालपुर पीएचसी में इलाज कराया है। वहीं केस करने पर जान मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
नारायणपुर : प्रखंड के मनीष कुमार पिता दिनेश यादव भ्रमरपुर ने गांव के संजय यादव, मनोज यादव, अजय यादव, विकास मिस्त्रत्त्ी, ज्योतिष मिस्त्रत्त्ी, प्रियांशु कुमार, अंशु कुमार, और मृत्युंजय यादव पर बगीचा विवाद को लेकर हथियार से लैस होकर गाली-गलौज का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
कहलगांव। घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में 10 जनवरी को मनीष कुमार मंडल की पत्नी रानी कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। जिसमें मृतका के पिता ने घोघा थाना में मनीष कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया था। सोमवार को घोघा थाना की पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।