दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी वाली ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। फिल्म देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही लगने लगी है। फैंस सालों बाद ऋतिक रोशन को यूनिफॉर्म में देखने के लिए बेचैन है। ‘लक्ष्य’ के बाद वो पहली बार इस तरह के गेटअप में नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका और ऋतिक रोशन की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस गजब की केमिस्ट्री को देखने के लिए पहले दिन ही काफी फैंस सिनेमाघर पहुंचे। इसी वजह से फिल्म ने पहले दिन ही अच्छी कमाई की है। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, फिल्म ने पहली दिन ही अच्छी कमाई करते हुए डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर लिया है और इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बनने की तैयारी भी कर ली है।
फिल्म की पहले दिन की कमाई
‘फाइटर’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है था कि फिल्म की कमाई लगभग 25 करोड़ रुपये होगी। फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई थी। इससे साफ था कि ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन उम्मीद से थोड़ा अलग हुआ। ‘फाइटर’ ने उम्मीद से 3 करोड़ कम यानी कुल 22 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। ‘फाइटर’ ये आंकड़े sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार हैं।
पहले ही हुई थी तगड़ी एडवांस बुकिंग
एक नजर एडवांस बुकिंग पर डालें तो फिल्म की 279367 टिकट पहले ही बिक चुकी थीं, जिससे फिल्म की कमाई 8.3 करोड़ रुपये हो चुकी थी। ‘फाइटर’ देशभर में सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज की गई है। ऐसे में साउथ इंडिया में इस कम लोग देखने पहुंचे हैं। यही फिल्म अगर और भाषाओं में भी होती तो ये आंकड़े बढ़ सकते थे। फिलहाल फिल्म की कमाई पहले दिन के अनुसार ठीक है। फिल्म इस साल की पहली तगड़ी कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनेगी। इससे पहले रिलीज हुईं ‘मैं अटल हूं’ और ‘मेरी क्रिसमस’ इतनी सफल नहीं रही थीं। ‘मेरी क्रिसमस’ की पहले दिन की कमाई 2.45 करोड़ रुपये ही थी। इस लिहाज से ‘फाइटर’, ‘मेरी क्रिसमस’ से 10 गुना आगे है।
देखने को मिलेगा एरियल एक्शन
बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है। ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें दमदार एरियल एक्शन देखने को मिलेगा। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।