Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Fighter Teaser Out: हर उड़ान वतन के नाम! दमदार अंदाज में नजर आए Deepika और Hrithik

GridArt 20231208 130536377

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस को टीजर का लंबे समय से इंतजार था इसमें अनिल कपूर भी ऋतिक और दीपिका के साथ लीड रोल में हैं। एक मिनट 13 सेकेंड के लंबे फाइटर के टीजर में ऋतिक (Hrithik Roshan) ने दमदार एक्शन सीन्स किए हैं। साथ ही दीपिका और अनिल कपूर की एक्टिंग देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

टीज़र में ऋतिक रोशन के किरदार पैटी का परिचय दिया गया है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फाइटर जेट उड़ाती नजर आ रही हैं। कैप्शन में यह भी बताया गया है, ‘हमें हराने के लिए?’ आप मजाक कर रहे होंगे।” ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की तिकड़ी अपने देश भारत को दुश्मनों से बचाने के मिशन पर निकलती है। टीज़र में, हाई एंड एक्शन सीन भी दिखाए गए हैं।

फैंस ने कर दी कमेंट्स की बौछार

ऋतिक रोशन ने खुद अपने ऑफिशियल अकाउंट से टीजर जारी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हर उड़ान वतन के नाम’। टीजर पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं, एक यूजर ने लिखा, फर्स्ट डे, फर्स्ट डे, दूसरे यूजर ने लिखा, उफ्फ नेक्सट लेवल. वहीं कई लोगों ने फायर इमोजी के साथ कमेंट्स ड्रॉप किए हैं।

शमशेर पठानिया का रोल प्ले करेंगे ऋतिक

फिल्म में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का किरदार निभाया है। वहीं इससे पहले, फिल्म के निर्माताओं द्वारा मीनल राठौड़ के रूप में दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी किया गया था। दीपिका ने कैप्शन में लिखा था, ”स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़, कॉल साइन: मिन्नी, पद: स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट: एयर ड्रैगन्स।”

फाइटर एक आगामी एक्शन फिल्म है, जो सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। ये 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *