भागलपुर : बबरगंज के सकरुल्लाहचक में बुधवार की शाम लगभग छह बजे दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई। इसमें कुतुबगंज का गुलशन जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपितों ने हवाई फायरिंग भी की।
सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने जख्मी गुलशन से पूछताछ करने के बाद उसे थाना लेकर पहुंची। गुलशन ने बताया कि उसके साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। उसका कहना है कि आरोपी की दुश्मनी कुछ युवकों के साथ है। गुलशन भी उनको जानता है। बुधवार को आरोपी युवक और उसके साथियों ने गुलशन को रोका और उन युवकों के बारे में पूछने लगे। गुलशन ने जब कहा कि उनकी जानकारी उसे नहीं है तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में गुलशन का सिर फट गया। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए सभी हसनगंज की तरफ भाग निकले। बदमाशों ने पासी टोला में भी कुछ लोगों के साथ मारपीट की। डीएसपी सिटी -2 राकेश कुमार ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है। पुलिस जांच कर रही है। जख्मी से पूछताछ की गई है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।