Filmmaker Siddique: मशहूर फिल्ममेकर को पड़ा दिल का दौरा, हालत नाजुक
मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक सिद्दीकी को दिल का दौरा पड़ा है। सिद्दीकी 69 साल के हैं और बीते दिन यानी सोमवार को उन्हें दिन का दौरा पड़ा, जिससे उनकी हालत गंभीर है।
सिद्दीकी कोच्चि के एक निजी अस्पताल में ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) सपोर्ट पर हैं। इस खबर से उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं और ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Filmmaker Siddique को पड़ा दिल का दौरा
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्दीकी निमोनिया और लीवर की बीमारी से पीड़ित है और इसी के कारण उनका इलाज चल रहा है। वहीं, इसी के बीच अब फिल्ममेकर को दिल का दौरा आया है और अब उनका इलाज जारी है। वहीं, अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक, उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
1983 में फिल्म उद्योग में की थी एंट्री
बता दें कि साल 1983 में सिद्दीकी ने अनुभवी निर्देशक फाजिल के सहायक निर्देशक के रूप में अपने दोस्त लाल के साथ मलयालम फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था। इस जोड़ी ने मलयालम में कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं, जिनमें रामजी राव स्पीकिंग, इन हरिहर नगर, गॉडफादर और वियतनाम कॉलोनी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी फिल्में निर्देशित की हैं।
अदाकारी से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं सिद्दीकी
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड का भी निर्देशन किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। साथ ही फिल्म ने 148.86 का कलेक्शन किया। वहीं, सिद्दीकी कमान के अदाकार भी है और डायरेक्शन के अलावा उन्होंने अपनी अदाकारी से भी फैंस के दिलों में जगह बनाई है। साल 2022 में वह फिल्म केनकेमम में स्पेशल अपीरियंस में अहम रोल में थे। वहीं, अब उनकी हालत गंभीर है और फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.