पटना के गांधी मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस का फाइनल रिहर्सल, नवनियुक्त IPS ने किया नेतृत्व

राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 75वें में गणतंत्र दिवस की आज फाइनल रिहर्सल की गई. जिसमें पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पटना आईजी गरिमा मलिक, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं नवनियुक्त आईपीएस दीक्षा भावरे ने पूरी परेड का नेतृत्व किया. इस बार 75वें में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां पूरे जोरों पर है।

किया गया फाइनल ड्रेस रिहर्सल: आगामी दिनों में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में फाइनल ड्रेस रिहर्सल किया गया है. इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पटना के गांधी मैदान में यह पूरा आयोजन होता है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. लगभग 20 टुकड़ियां झंडोतोलन के परेड में शामिल होकर सलामी देंगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर: बिहार सरकार के 14 विभागों की झांकियों को गांधी मैदान में उतारा जाएगा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि “गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर गांधी मैदान में अस्थाई थाना, गेटों पर मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की तैनाती रहेगी. गांधी मैदान के चारों तरफ एसटीएफ सहित बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर अपनी निगाह रखेंगे.” वही प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया है कि गणतंत्र दिवस की लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस खास दिन को लेकर तमाम तरीके की सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. बिहार सरकार के 14 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा, वहीं इस बार आम दर्शक भी इसका हिस्सा बन सकेंगे.” -कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त पटना

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.