“पटना में वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला: गृह विभाग के निदेश से वित्तीय दक्षता एवं पारदर्शिता में वृद्धि”

2025 2image 22 01 022972256financialmanagementwork2025 2image 22 01 022972256financialmanagementwork

पटना: सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में सभी जिला अभियोजन कार्यालय (पूर्णियां एवं शिवहर को छोड़कर) के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का अभियोजन निदेशालय, बिहार, पटना के सभागार कक्ष में “वित्तीय प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित प्रतिभागी को कोषागार संहिता, बिहार वित्त नियमावली, HRMS, CFMS, GeM Portal आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि संकाय (Guest Faculty) राजेश प्रसाद यादव, वरीय आंतरिक वित्तीय सलाहकार, गृह विभाग, बिहार, पटना, मनोज कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वित्त विभाग, बिहार, पटना, आशुतोष कुमार, उप निदेशक, Gem Portal तथा  सुचिता कुमारी सिंह, Cluster Account Manager, Gem Portal द्वारा प्रतिभागियों को संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त कार्यशाला में सुधांशु कुमार चौबे, अपर सचिव-सह-प्रभारी निदेशक, अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग, बिहार, पटना एवं अभियोजन निदेशालय के पदाधिकारी एवं कर्मी भी भाग लिये।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp