नगर निगम के अतिक्रमण शाखा की ओर से दशहरा मेला के दौरान नवमी और दशमी को मुख्य बाजार में कूड़ा फेंकने पर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। शाखा प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि 15 दुकानदारों से 3300 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान उन्हें हिदायत दी गयी कि जहां-तहां कूड़ा नहीं फेंगे, नहीं तो आगे सख्त कार्रवाई की जायेगी। दूसरी ओर बुधवार को विसर्जन मार्ग स्थित सूजागंज बाजार में स्थायी दुकानदारों ने रोड किनारे से दुकानें नहीं हटाई । अस्थायी दुकानों को भी व्यवस्थित कराया और 6 दुकानदारों से दो हजार जुर्माना वसूला गया। इस दौरान ट्रेड लाइसेंस शाखा प्रभारी देवेंद्र वर्मा भी मौके पर लाइसेंस की जांच कर रहे थे।