भागलपुर। शहर के कई इलाकों में मंगलवार को ओवरलोड गाड़ियों से फाइन वसूला गया। एमवीआई एसएन मिश्रा और एडीटीओ संजय कुमार ने मिलकर चार लाख रुपये से भी ज्यादा का जुर्माना वसूला।
तिलकामांझी क्षेत्र में एक लोडर पर सरिया लदा था। सड़क पर तेज गति व बिना किसी सुरक्षा मानक के चल रहे लोडर पर 20 हजार रुपये का चालान काट दिया गया। इसी तरह एडीटीओ ने 09 वाहनों से 1.96 लाख का जुर्माना वसूला। लोडर के अतिरिक्त टेम्पो व टैक्सी में मानक से ज्यादा सवारी बिठाने पर 1.76 लाख का जुर्माना वसूला। मोटरयान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने हेलमेट नहीं लगाने वाले दो पहिया वाहनों का चालान किया। एमवीआई ने 60 हजार का जुर्माना लगाया। एमवीआई एसएन मिश्र ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने गाड़ी चालकों से ओवलोड से बचने की अपील भी की।