भजन गायक कन्हैया मित्तल पर जालंधर में FIR; ईसाई समुदाय बोला- भगवान शिव को यीशु मसीह का पिता करार दिया

kanhaiya mittal

प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल पर जालंधर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज हुआ है। कन्हैया मित्तल के खिलाफ यह केस ईसाई समुदाय ने दर्ज करवाया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि कन्हैया मित्तल ने दिल्ली में एक जागरण के दौरान मंच से ईसाई समुदाय और उनके प्रभु यीशु के बारे में अपशब्द बोले थे। साथ ही महादेव शिव को यीशु मसीह का पिता करार दिया था।

पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के चेयरमैन पास्टर हरजोत सेठी और पंजाब के अध्यक्ष सुरजीत थापर की शिकायत पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ थाना लांबड़ा में धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 294-A के तहत केस दर्ज किया गया है। ईसाई समुदाय की लीडरशिप का कहना है कि कन्हैया मित्तल ने समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश की है।

जांच के बाद हुए FIR दर्ज करने के आदेश
ईसाई समुदाय की लीडरशिप ने बताया कि कन्हैया मित्तल ने जो अपशब्द जागरण के दौरान ईसाई समुदाय के बारे में कहे थे उसके बारे में कुछ यू-टयूब चैनलों से पता चला था। इसके अलावा कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कन्हैया मित्तल की वीडियो चल रही थीं। इन्हें एक पैन ड्राइव में सेव कर SSP देहात मुखविंदर भुल्लर को शिकायत के साथ सौंपा गया था।

SSP के आदेश पर वीडियो की सच्चाई की गहनता से जांच करवाई गई। सारे फैक्ट्स सही पाए जाने पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज करने के SSP ने आदेश दिए। क्रिश्चियन लीडरशिप का कहना है कि ईसाई भाईचारे को कन्हैया मित्तल के अपशब्दों से गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कन्हैया मित्तल को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.