RJD विधायक मनोज यादव और उनके समर्थकों पर FIR, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

IMG 3443IMG 3443

एनएचएआई के अधिकारी के लिखित आवेदन पर आरजेडी विधायक मनोज यादव पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

RJD विधायक मनोज यादव पर FIR: डीएम के निर्देश पर कोटवा थाना क्षेत्र में दीपउ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बने अवैध कट को बंद करने पर नाराज राजद विधायक ने स्थायी बैरिकेटिंग को अपने समर्थकों के साथ उखाड़ दिया. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगायी. इसी घटना को लेकर विधायक और उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

डीएम ने अवैध कट को बंद करने का दिया था निर्देश: दरअसल,कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ के पास अवैध रुप से एक कट बनाया हुआ था, जिसे बंद करने की स्थानीय लोगों ने मांग की थी. क्योंकि उस अवैध कट के कारण वहां दुर्घटनाएं हो रही थी. जिसके बाद डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को उस अवैध कट को बंद करने का निर्देश दिया.

विधायक पर बैरिकेटिंग को उखाड़ने का आरोप: एनएचएआई के अधिकारी शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय अंचलाधिकारी मोनिका आनंद के साथ दीपउ पहुंचे,जहां अवैध कट को स्थायी रूप से बंद कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और एनएच 27 के उस कट को बंद किए जाने पर नाराजगी जताई. साथ ही वहां अधिकारियों को फटकार लगाई.उसके बाद एनएचएआई द्वारा लगाए गए स्थायी बैरिकेटिंग को उखाड़ कर हटा दिया.

विधायक समर्थकों पर भी प्राथमिकी: डीएम को जब इस बात की जानकारी हुई तो डीएम ने सख्ती दिखाते हुए एसपी से बात की. उसके बाद रविवार को एक बार फिर एनएचएआई के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और उस अवैध कट को स्थायी बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया.साथ ही एनएचएआई के अधिकारी ने स्थानीय राजद विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं इस संबंध में कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज यादव से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

“एनएच 27 पर कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ के पास अवैध कट को बंद किया जा रहा था. उसी दौरान विधायक मनोज यादव द्वारा वनवे बैरिकेट को उखाड़कर फेंक दिया गया. एनएचएआई के अधिकारी ने अवैध मजमा लगाकर सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.”-जीतेश पाण्डेय, डीएसपी,सदर टू

Related Post
Recent Posts
whatsapp