Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में यूट्यूबर मनीष कश्यप के चैनल सच टॉक सहित 11 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर FIR दर्ज

ByKumar Aditya

मार्च 27, 2025
FB IMG 1743090540164

छपरा-: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेक न्यूज और भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले 11 सोशल मीडिया चैनलों पर प्राथमिकी दर्ज की है। बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के चैनल सच टॉक सहित 11 सोशल मीडिया हैंडल, प्रोफाइल के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। देशवा न्यूज बिहार झारखंड, कन्हैया भेलारी, सूचना केंद्र, एमजी बिहार न्यूज, काँव-काँव न्यूज, अपना सिटी न्यूज़, आपका साथी, अनूप राठौर, श्रवण कुमार सहित 11 चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इन धाराओं में हुई है प्राथमिकी दर्ज

सारण पुलिस ने 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल, फेसबुक पेज और कुछ अज्ञात चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सारण साइबर थाना में इस संबंध में एफआईआर संख्या 85/25 दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353(बी), 352(ए), आईटी एक्ट की धारा 67 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सारण पुलिस ने दी चेतावनी

सारण पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी, भ्रामक या एकपक्षीय खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर बीपीएसएम (BPSM) की सुसंगत धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति फर्जी खबरें, भ्रामक सूचनाएं या भड़काऊ बयान प्रसारित करता है, तो उसे कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

विश्वसनीयता की जांच करने की सलाह सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी असत्यापित खबर पर विश्वास न करें और उसे आगे न फैलाएं। यदि किसी को कोई संवेदनशील जानकारी प्राप्त होती है, तो वह तुरंत स्थानीय पुलिस या सारण साइबर थाना हेल्पलाइन नंबर 7903022633 पर इसकी सूचना दें। किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करने की सलाह दी गई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading