Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भक्ति जागरण में बजाया अश्लील गाना,पूजा समिति पर प्राथमिकी दर्ज

ByKumar Aditya

अक्टूबर 27, 2023 #Bhagalpur police, #The voice of Bihar
Screenshot 20231027 084227 Chrome

 

दुर्गा पूजा के अवसर पर बिना प्रशासन की अनुमति के भक्ति जागरण के नाम पर अश्लील गाना बजाकर बार बालाओं के ठुमके लगाने के मामले में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ने पूजा समिति पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेरैहिया दुर्गा स्थान में दंडाधिकारी के रूप में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्ति की गई थी। पूजा आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा 24 अक्टूबर की देर रात बगैर अनुमति के लाउडस्पीकर बजाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चला। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस लिहाज से अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर ने निर्देशित किया है कि घटना के लिए आयोजनकर्ताओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *