दुर्गा पूजा के अवसर पर बिना प्रशासन की अनुमति के भक्ति जागरण के नाम पर अश्लील गाना बजाकर बार बालाओं के ठुमके लगाने के मामले में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ने पूजा समिति पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेरैहिया दुर्गा स्थान में दंडाधिकारी के रूप में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्ति की गई थी। पूजा आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा 24 अक्टूबर की देर रात बगैर अनुमति के लाउडस्पीकर बजाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चला। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस लिहाज से अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर ने निर्देशित किया है कि घटना के लिए आयोजनकर्ताओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।