बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान को लेकर हमला बोला है. उन्होंने इसे अभद्र टिप्पणी बताया और देशद्रोह से भी जोड़ दिया. आगे जीतनराम मांझी ने कहा कि किसी राहुल गांधी की इतनी हैसियत नहीं कि वह देश से आरक्षण को खत्म कर दे.
केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता. राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.रही बात आरक्षण की तो पीएम नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे.”
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में अपने इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की थी, लेकिन कुछ बयान के कारण भारत में सियासी बवाल मचा हुआ है. उन्होंने भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की इजाजत, समान अवसर मिलने पर आरक्षण खत्म करने और भारत में बेरोजगारी को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद NDA के कई नेताओं ने कड़ी निंदा की हैं.