बेतिया। बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश चंपारण रेंज के डीआईजी हरि किशोर राय ने दिया है।
डीआईजी ने बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को कहा है कि ट्रक मालिक से अवैध वसूली के मामले में बगहा में तैनात यातायात डीएसपी दिलीप कुमार व उनके साथ इसमें शामिल तीन दलालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं। डीआईजी ने मामले में दर्ज कांड का अनुसंधानकर्ता बगहा के एसडीपीओ को बनाने का निर्देश दिया है। ट्रक एसोसिएशन ने यातायात डीएसपी के विरुद्ध डीआईजी के पास लिखित शिकायत की थी। आवेदन में बताया था कि बगहा में ट्रकों की इंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ट्रक मालिक चंचल यादव के ट्रक से अवैध वसूली की गई है। मामले की जांच चंपारण रेंज के डीआईजी हरि किशोर राय ने स्वयं बगहा पहुंचकर की थी।
जांच में उन्होंने आरोप को सत्य पाया।