जयनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धू-धूकर जली AC बोगी

जयनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में शुक्रवार 15 दिसंबर को आग लग गई. आग लगते ही अफरातफरी मच गई. आग प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी पवन एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11062 की एसी बोगी बी1 में अचानक से लग गई. यह घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच की है. आग पकड़ते ही बोगी धू-धूकर जलने लगी. आग लगने की सूचना रेलवे (Railways) के अधिकारियों को दी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना किया गया.

घटना के बाद एसी बोगी के शीशे को तोड़ना पड़ा

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण के ट्रेन में आग लगी थी. दोपहल करीब 12-1 बजे के करीब प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी जयनगर से मुंबई जाने वाली ट्रेन पवन एक्सप्रेस के एसी बोगी से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते धुआं के साथ आग की लपटें दिखाई देने लगीं. बोगी के धू-धूकर जलने के बाद अफरातफरी मच गई. आग की सूचना रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. उन्होंने एसी बोगी के शीशे को तोड़कर और फिर हैडेंट के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.

निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई ट्रेन

आग लगने से एसी बोगी के परदे जल गए, लेकिन अन्य सामान के जलने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के बाद गाड़ी निर्धारत समय पर मुंबई के लिए रवाना नहीं हो पाई. ट्रेन निर्धारित समय 1 बजकर 10 मिनट के बदले करीब 1 घंटा 26 मिनट के विलंब से 2 बजकर 26 मिनट पर जयनगर से मुंबई के लिए रवाना हो पाई.

घटना में यात्री या किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि ट्रेन पर यात्री सवार थे. इसी बीच आग लगी. खिड़की का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया. खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से कोई वजह बताते हुए बयान जारी नहीं किया गया था.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.