पूर्णिया में बैटरी फैक्ट्री में लगी आग

1200 675 23171091 thumbnail 16x9 purnea

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आग लगने की घटना सामने आयी है. जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के बियाडा इंडस्ट्रियल इलाके में बैटरी फैक्ट्री में आग लग गयी. आग आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को वहां से निकलना पड़ा.

ज्वलनशील पदार्थ गोदाम से डर

घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि फायरब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बियाडा में कई बड़े ज्वलनशील पदार्थ के इंडस्ट्री और गोदाम भी हैं, जिसको लेकर लोग घबराए हुए थे. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट

दरअसल, घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बैटरी फैक्ट्री के गैस चेंबर में वेल्डिंग काम का हो रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया. देखते ही देखते आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि धुआं का गुब्बार उठने लगा. जैसे ही लोगों को जानकारी मिली अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

टला बड़ा हादसा

जनकारी मिलने के बाद आसपास फैक्ट्री में काम कर रहे लोग बाहर आ गए. बैटरी फैक्ट्री मजदूर को भी बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते आग बुझा ली. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान बैटरी फैक्ट्री की लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.