जमुई में चलती गाड़ी में लगी आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जली बोलेरो, गाड़ी में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

Jmaui BoleroJmaui Bolero

जमुई में एक बोलेरो में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। बोलेरो पर सवार पांच लोगों को किसी प्रकार की नुकसान नहीं हुआ और सभी ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई हालांकि बोलेरो धू-धू कर जल गई। घटना के जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर स्थित डिघरिया जैव विविधता पार्क के पास की है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग देवघर की ओर से चकाई की तरफ जा रहे थे। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी डिघरिया जैव विविधता पार्क के पास पहुंची अचानक रूक गई और उसके पिछले हिस्से से आग की लपटे उठने लगी। इसी दौरान बोलेरो का गेट भी लॉक हो गया था हालांकि गाड़ी के अंदर बैठे लोगों ने किसी तरह गेट को तोड़ दिया और भागकर अपनी जान बचाई।

बोलेरो सवार सभी लोग चकाई थाना क्षेत्र के खास चकाई गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चकाई निवासी दीपक तिवारी पूरे परिवार के साथ देवघर से अपने घर चकाई लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। शॉर्ट सर्किट से बोलेरो में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp