पटना के पत्रकार नगर थाने में लगी आग, 10 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया, शॉर्ट सर्किट के कारण घटना

IMG 6647 jpeg

देखते ही देखते आग में अपना विकराल रूप ले लिया. हालांकि मौके पर कई दमकल के कर्मियों के साथ दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया गया. स्थानीय दुकानदारों ने भी आग बुझाने में मदद की है. फायर की हाइड्रोलिक गाड़ी से फंसे पुलिसकर्मियों का रेस्क्यू किया गया.

कागजात जलकर राखः जानकारी के अनुसार इस घटना में माल खाने के समान के साथ कई कागजात भी जलकर खाक हो गए. फायर ब्रिगेड के कई अधिकारी तथा पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची है.

10 से ज्यादा लोग फंसे थेः आग काफी तेजी से फैल रही थी. आग में फंसे पुलिसकर्मी ने बताया कि रूम में हम खाना बना रहे थे तभी अचानक नीचे देखा तो धुआं निकल रहा था. जैसे ही ऊपर से नीचे देखा तो नीचे से आग की लपरें काफी तेजी से उठ रही थी. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. 10 से ज्यादा लोग फंसे थे सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

काफी मशक्कत के बाद आग बूझीः थाने के पास रहने वाले स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि एकदम से थाने से आग की लपटें उठने लगी थी. आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. थाने में पुलिस वाले परिवार के साथ रहते थे. कई पुलिस वालों को हमने बाहर निकाला. काफी मशक्कत के बाद थाने में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. किसी को कोई हताहत नहीं हुई है. एसडीपीओ ने घटना की जांच की बात कही है.

“शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. किसी को हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि माल खाने का और कई महत्वपूर्ण सामान जलकर खाक हो गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है.” -अभिनव, एसडीपीओ सदर