हादसे के वक्त ट्रेन मधुबनी के आसपास थी. ट्रेन के नीचे से धुआं निकल रहा है. ट्रेन को राजनगर स्टेशन के पास रोका गया. जैसे ही यात्रियों की इसकी जानकारी मिली अफरा-तफरी मच गई.
पवन एक्सप्रेस में लगी आग : ट्रेन लगभग 40 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही. इस बीच सूचना के बाद मौके पर पहुचे रेलवे के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना राजनगर स्टेशन के नरकटिया गुमटी के पास की है.
जयनगर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी ट्रेन : मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि ”पवन एक्सप्रेस (110062), जो 30 मिनट देरी से खुली थी, ट्रेन को जयनगर से लोकमान्य तिलक, मुंबई जाना था. लेकिन इसी बीच मधुबनी के राजनगर के पास एस8 बोगी के चक्के से धुआं उठने लगा.”
मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मी, आग पर पाया काबू : इसके बाद आग की लपटे उठने लगी. लगने की खबर से यात्रियों में हड़कंप मच गया. गार्ड ने ट्रेन को रोका और रेलवे के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. थोड़ी देर में विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन इससे पहले ही ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया. इसके बाद जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
गाड़ियों की लंबी कतार, लोग परेशान : हालांकि इस घटना से थोड़ी देर के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. दरअसल यहां रेलवे गुमटी होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. काफी देर तक ट्रेन के खड़ा होने के कारण यातायात बाधित रहा. ट्रेन के खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.