भागलपुर। रानी तालाब क्षेत्र स्थित पोल फैक्ट्री के समीप रमन विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से घर का कई सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
अपार्टमेंट के निवासी और प्रत्यक्षदर्शी गोरी शंकर ने बताया कि फ्लैट से धुआं उठता देख सभी घबरा गए। हालांकि, पड़ोसियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मिलकर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। दमकल कर्मियों ने लोगों को आग के प्रति सतर्क रहने और बिजली उपकरणों की नियमित जांच कराने की अपील की। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।