Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मथुरा-छपरा एक्सप्रेस की बोगी के ब्रेक में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

ByLuv Kush

दिसम्बर 16, 2024
IMG 7985

सोमवार की सुबह छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन में एक तकनीकी समस्या के कारण अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बैतालपुर-गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के बीच पुजारभिंडा गांव के पास हुई। ट्रेन के एक सामान्य बोगी का ब्रेक जाम हो गया जिससे उसमें से धुआं निकलने लगा। यह देखकर यात्रियों में घबराहट फैल गई और ट्रेन करीब 30 मिनट के लिए रुकी रही।

क्या हुआ था?

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22531) देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से सुबह रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन पुजारभिंडा गांव के पास पहुंची ट्रेन के कोच संख्या 201088 के पहिए से अचानक धुंआ निकलने लगा।

लोको पायलट ने इस समस्या को महसूस किया और तुरंत वाकी टाकी के जरिए गार्ड से संपर्क किया। दोनों ने मिलकर ट्रेन को तत्काल रोकने का फैसला लिया।

आग बुझाने की प्रक्रिया

गाड़ी को रोकने के बाद गार्ड ने तुरंत अग्नि शमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) से धुंआ बुझाया। इसके बाद बोगी का जाम ब्रेक रिलीज किया गया। तकनीकी खराबी के बाद ट्रेन करीब 30 मिनट तक रुकी रही। जब ब्रेक ठीक हो गए तो ट्रेन फिर से मथुरा के लिए रवाना हो गई।

RPF इंस्पेक्टर का बयान

आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी का ब्रेक बाइंडिंग हो गया था जिससे पहिये से धुंआ निकलने लगा। लोको पायलट को जैसे ही इस तकनीकी खराबी की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ब्रेक ठीक कर ट्रेन को 30 मिनट में रवाना किया गया।

फिलहाल इस पूरी घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और समय रहते सुरक्षात्मक उपायों से स्थिति को काबू कर लिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *