भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शार्ट सर्किट की वजह से आईसीयू और शिशु वार्ड के बगल में लगी आग

whatsapp image 2023 08 22 at 55418 am 1692671468 e1692676349973whatsapp image 2023 08 22 at 55418 am 1692671468 e1692676349973

पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) में सोमवार रात अचानक आग लग गई। यह आग अस्पताल के आईसीयू और शिशु वार्ड के बगल में लगी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

वहीं, शॉर्ट सर्किट होते ही बिजली कट गई और पूरा अस्पताल धुआं धुआं हो गया। कुछ देर तक धुएं और अंधेरे में मरीज इधर-उधर भागते रहे। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना इंडोर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर हुई थी।

इधर, आग लगने की सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। मरीज के परिजनों ने बताया कि वार्ड के अंदर भी पूरा धुआं भर गया था।

मायागंज अस्पताल के बिजली कर्मी ने बताया कि मेन स्विच में चूहा घुस गया था जिस वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ हालांकि बिजली के कनेक्शन को काटकर जनरेटर के कनेक्शन से मरीजों के बीच बिजली आपूर्ति की गई।

मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली ।चंद मिनट में ही बिजली कर्मियों के द्वारा आपूर्ति बहाल कर ली गई है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp