भागलपुर:खाना बनाने के दौरान लगी आग, लाखों की संपत्ति हुए ख़ाक

20231222 16105820231222 161058

भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के निशअम्बे पंचायत स्थित दिनेशराय रजक के घर में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई। घटना में कूलर पंखा एसी समेत बिछावन कपड़ा जल गया।

दिनेश रजक ने बताया कि खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है सिलेंडर से गैस रिसाव हो जाने के कारण आग लग गई। हालांकि लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को जानकारी दी।

दमकल विभाग के टीम आते उससे पहले ग्रामीणों के सहयोग से आप पर काबू पा लिया गया था। परिजनों ने बताया कि घटना में करीब चार लाख से अधिक की छती हुई है। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रमुख ने सरकारी मुआवजा दिलाने का बात कही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp