भागलपुर।जिले में शनिवार को भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। दिन का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। दोपहर भर लू जैसे हालात रहे, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं देर रात करीब एक बजे तेज आंधी ने मौसम का मिजाज बदल दिया और गर्मी से कुछ राहत दिलाई।
बीते 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जबकि रात के तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के मोतिहारी और शेखपुरा जिलों में भी भीषण लू चली।
आने वाले दिनों में राहत के आसार
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि रविवार और सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान एक से दो चरणों में तेज हवा के साथ गरज और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। मंगलवार से गुरुवार के बीच आंशिक बादलों के साथ धूप-छांव का मौसम रहेगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से अत्यधिक गर्मी के दौरान एहतियात बरतने और तेज धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।