पटना में PMCH के दवा दुकान पर गोलीबारी, अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी नहीं देने पर ऐसा किया

Murder Crime SceneMurder Crime Scene

बिहार की राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर गुरुवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। अपराधियों ने पीएमसीएच के नजदीक एक दवा दुकान के पास ये फायरिंग की है। पीरबहोर थाने से महज कुछ ही दूरी पर ही इस फायरिंग की वारदात से पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। सुबह 5 बजे के आसपास यह फायरिंग की गई है। कहा जा रहा है कि यह फायरिंग एक दवा दुकान पर की गई है। यह भी जानकारी सामने आई है कि 4-5 दिन पहले दुकानदार से रंगदारी मांगा गया था। रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं होने पर अपराधियों ने यहां फायरिंग की है। एक CCTV फुटेज भी सामने आया है।

पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकानदार के साथ धक्का-मुक्की की। कुछ देर बाद गोलीबारी कर फरार हो गए। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।

whatsapp