सुबह – सुबह सरपंच के घर पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली; CM नीतीश बोल रहे … राज्य में क्राइम अंडर कंट्रोल !
BEGUSARAI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कहते हैं कि राज्य में क्राइम कंट्रोल है। सीएमके इन बातों में कितनी सच्चाई है वह लगातार राज्य में बढ़ रहे अपराधिक मामलों से खुद नजर आ जाते हैं। बिहार में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं ना कहीं से गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती। इसी कड़ी में ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है जहां सुबह-सुबह है सरपंच के घर पर फायरिंग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, जिले में बेखौफ बदमाशों ने सरपंच के घर पर फायरिंग की है। गनीमत है कि, इस घटना में कोई भी घायल नहीं बताया जा रहा है। लेकिन, इस घटना का पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कयाम हो गया है। आस – पास के लोगों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, सितंबर 2022 में तेघड़ा थाना क्षेत्र के घनकौल पंचायत के सरपंच मीना देवी के घर पर चढ़कर बदमाशों ने एक बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि दूसरे बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले का आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा सरपंच के घर पर सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया था। लेकिन, सबकुछ समान्य होने पर सुरक्षा गार्ड हटा लिया गया था। जिसके बाद अब आज अहले सुबह बाइक पर सवार तीन बदमाश सरपंच के घर पर पहुंचे और धमकाने डराने के लिए 5 राउंड फायरिंग की। फायरिंग कर रहे बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गया।
इधर, सीसीटीवी फूटेज के अनुसार बाइक सवार तीन युवक अपना चेहरा ढक के सरपंच के घर के पास पहुंचा और बाईक से उतरकर फायरिंग कर फरार हो गया। घटना की सूचना तेघरा थाना पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से तीन खोखा को बरामद किया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं सुरक्षा गार्ड मामले को लेकर एसपी ने कहा कि, हर 6 महीने में गार्ड को बदल दिया जाता है। वहां एक हवलदार की तैनाती थी। इस मामले में भी सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.