हिलसा (नालंदा)। चिकसौरा थाना क्षेत्र के दीरीपर गांव में सोमवार की रात बारात में डांस करने के विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। गोली पास से गुजर रहे निजी स्कूल के नाईट गार्ड दीरीपर गांव निवासी विनय भूषण कुमार को लग गयी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दीरीपर गांव में बारात आयी थी। बारात में डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़ा होने के बाद गोलीबारी की गयी।
बारात में डांस करने के विवाद में गोलीबारी, एक जख्मी


Related Post
Recent Posts