दरभंगा: शहर के कोने-कोने में पुलिस बलों की तैनाती के बावजूद बेखौफ अपराधियों ने सुरक्षा-व्यवस्था को धता बताते हुए दरभंगा में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक पर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दिनदहाड़े चार लोगों को गोली मार दी गई है. गोलीबारी में तीन लोगों की मौत घटना स्थल ही हो गई.मृतकों की पहचान अनिल सिंह, मनीष सिंह और मुन्ना सिंह के रूप में हुई है. कुंदन सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
मृतक अनिल सिंह पर थाने में पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इस पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. घटना की सूचना मिलते ही बहेरी थाना सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमैठी चौक पर पहले से घात लगाए अपधरी पहले से ही बैठे थे.अनिल सिंह की सफारी गाड़ी जैसे ही निमैठी चौक पर पहुचीं कि अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सफारी में बैठे लोगों की गाड़ी के अंदर ही गोली लगने से अनिल सिंह और उनके एक मित्र की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि दो अन्य जख्मी को डीएमसीएच में स्थानीय लोगों ने थाना के सहयोग से इलाज के लिए भेज दिया है।
दरभंगा पुलिस ने निमैठी चौक की नाकेबंदी कर पुलिस छावनी में तब्दील कर दी है.मौके पर कई थानों की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें की अनिल सिंह दरभंगा नगर निगम का कर्मी हैं, लेकिन अपराध की दुनिया में भी उसका वर्चस्व है.अनिल सिंह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल का निवासी हैं. इसके खिलाफ भी दरभंगा के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वह वांछित भी चल रहा है।