सहरसा में दिनदहाड़े फायरिंग: रजिस्ट्री ऑफिस से लौट रहे युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Crime news Murder 5Crime news Murder 5

सहरसा, बिहार: सहरसा जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए, जब रजिस्ट्री ऑफिस से लौट रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। यह सनसनीखेज वारदात शहर के हकपाड़ा निवासी 45 वर्षीय मो. फखरुद्दीन के साथ हुई, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मो. फखरुद्दीन किसी निजी कार्य से रजिस्ट्री ऑफिस गए थे और वहां से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए पेट में गोली मार दी। गोली उनके शरीर के दाहिने हिस्से को चीरते हुए आर-पार निकल गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल फखरुद्दीन को त्वरित रूप से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विजय शंकर ने बताया कि गोली की वजह से शरीर में गहरे जख्म हुए हैं और ऑपरेशन के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

घटना से कुछ मिनट पहले फखरुद्दीन ने अपनी पत्नी नाजिया प्रवीण से फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया, “वो बोले कि मैं घर लौट रहा हूं। उसी के कुछ देर बाद हमें गोली लगने की सूचना मिली।” परिजनों का दावा है कि इस हमले के पीछे मोहल्ले के कुछ लोगों का हाथ हो सकता है, जिनसे उनका पुराना विवाद चल रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित और उसके परिजनों से जानकारी ली। एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। वहीं, डीआईयू टीम घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

इस वारदात के बाद शहर में दहशत का माहौल है। परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही शहर में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की भी मांग की जा रही है।

whatsapp