NawadaBiharCrime

नवादा में बच्चों के विवाद में फायरिंग, एक परिवार के तीन लोग जख्मी

Google news

बिहार के नवादा में बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले लाठी-डंडे से पिटाई की फिर एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें वो जख्मी हो गया. सभी जख्मी को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

एक युवक को लगी गोली: यह घटना जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव की है, जहां बच्चों के बीच विवाद इतना बढ़ी की दो पक्षों में लाठी -डंडे से मारपीट शुरू हो गई. नौबत यहां तक आ गई कि एक पक्ष के ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक युवक को गोली भी मारे जाने की सूचना है. तीनों जख्मी को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां जख्मी की पहचान सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार और उत्तम कुमार के रूप में की गई है. सभी बुधौली गांव के निवासी हैं और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

बच्चों के विवाद में फायरिंग: जख्मी पंकज कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उनके भाई उत्तम कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. जख्मी ने आरोप लगा है कि घर पर आकर के गोली मारी गई है. बताया गया कि बच्चों के विवाद में बदमाशों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने कहा “मारपीट की घटना की सूचना मिली है, अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. एक शख्स को गोली लगने की सूचना मिली है, आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

“मेरे भाई उत्तम कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर जखमी कर दिया है, बच्चों की लड़ाई में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए हैं और सभी का इलाज किया जा रहा है.”-पंकज कुमार, जख्मी

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण