Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा में केस नहीं उठाने पर गोलीबारी, 3 बच्चे घायल

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
Gun Fire jpg

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) : बनमा ईटहरी के ईटहरी गांव में केस नहीं उठाने पर मंगलवार की रात बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। इसमें चेहल्लुम का मेला देखकर घर लौट रहे दो बच्चियां सहित तीन बच्चे गोली लगने से घायल हो गए। दो बच्चों को पैर में जबकि एक को जांघ के पास गोली लगी है। तीनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। ईटहरी वार्ड-7 निवासी मो अफसर आलम ने पुलिस को बताया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र मो हुसैन आलम, मो परवेज अख्तर की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान तथा अली करीम की 12 वर्षीय पुत्री उम्मे हबीबा सभी रात में सरबेला से मेला देखकर घर लौट रहे थे। इस दौरान मोबाइल टावर के पास घात लगाए मकदमपुर के युवक ने गोलीबारी कर दी।

इसमें तीनों बच्चे जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पूर्व केस उठाने की धमकी दी थी। केस नहीं उठाने पर घटना को अंजाम दिया है।

थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल जाकर जख्मी बच्चों और परिजनो से पूछताछ की है। इधर, सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की है।