वैशाली थाना क्षेत्र के पौनी हसनपुर गांव में एक तिलक समारोह में आयोजित बार-बालाओं के डांस कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में अबुलहसनपुर पंचायत के सरपंच ताराकांत के भगीना 34 वर्षीय राधेकृष्ण उर्फ सुगन की मौत हो गई।
घटना मंगलवार रात की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के बयान पर वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पौनी हसनपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के बेटे देवेश कुमार के तिलक में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बार-बालाएं डांस कर रही थीं। डांस के क्रम में हीं किसी अज्ञात युवक द्वारा गोली चलाई गई गोली सरपंच के भगीना के सिर में जा लगी। हादसे में वह जख्मी होकर स्टेज पर ही गिर गया। जख्मी युवक को मनोज कुमार सिंह एवं उनके परिवार के लोग लेकर मुजफ्फरपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार है।