Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुर में फरमाइशी गीत को लेकर बारात में फायरिंग, दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल

GridArt 20240218 161127958

भोजपुरः जिले के छोटकी सिंगही में एक बारात में हुई फायरिंग में दूल्हे का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घायल को तत्काल आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है।

लेडी डांसर के साथ विवाद में चलाई गोलीः जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के मठिला गांव के दिनेश उपाध्याय के बेटे मोनू उपाध्याय की बारात भोजपुर जिले के छोटकी सिंगही गांव निवासी सुरेंद्रचंद्र पांडेय के घर आई थी. घर में विवाह की रस्म चल रही थी तो सामियाने में नाच का प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान नाच देख रहे एक युवक का लेडी डांसर से विवाद हो गया. तमतमाए युवक ने तत्काल पिस्तौल निकाली और लेडी डांसर पर गोली चला दी, लेकिन गोली डांसर को न लगकर दूल्हे के चचेरे भाई संतोष उपाध्याय को जा लगी।

गोली चलते ही मचा हड़कंपः गोली चलने की घटना के बाद पूरे सामियाने में हड़कंप मच गया. वहीं परिजन घायल संतोष उपाध्याय को लेकर तत्काल आरा के एक निजी अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया. फायरिंग की खबर पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, तबतक फायरिंग का आरोपी युवक फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया शादी समारोह में एक युवक को गोली लगी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.दूल्हे के भाई को गोली लगने की घटना से शादी की खुशियों के रंग में भंग पड़ गया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading